मोतिहारी, जून 21 -- तुरकौलिया, निसं.। थाना क्षेत्र के पुलवाघाट स्थित सरेह से मक्का के खेत से पुलिस ने एक युवती का शव सड़ा हुआ अवस्था में बरामद किया है। शव की पहचान नहीं हो पायी है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि साक्ष्य को छुपाने के लिए करीब एक माह पहले जमीन के नीचे शव को गाड़ दिया गया था। वहीं घटनास्थल पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड बेतिया की टीम आकर बारीकी से जांच की. एफएसएल की टीम साक्ष्य भी इक्कठा किया।बताया जाता है कि पुलवाघाट धनौती नदी के किनारे किसानों का खेत है। एक किसान अपने खेत में फसल देखने गया तो दुर्गंध आ रहा था। वहीं उसके खेत में गड्ढा खोदकर ऊपर से मिट्टी रखा गया है। शक होने पर उसने पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। मामले की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दिया। शव को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गड्ड...