मेरठ, अक्टूबर 25 -- दौराला। नगरपंचायत लावड़ के मोहल्ला नई बस्ती निवासी पूर्व सभासद पुत्र का अपहरण कर हत्या के मामले में फरार आरोपी खुलासे के तीन दिन बाद भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी। घटना के खुलासे के बाद युवक के परिवार में मातम पसरा हुआ है। उधर, पुलिस ने गंगनहर में युवक की तलाश की और साक्ष्य जुटाए। नई बस्ती निवासी पूर्व सभासद जुबैर के बेटे उमेर की ईशा और शाकिर ने प्रेम प्रसंग में अपहरण कर गोली मारकर हत्या कर दी थी। बेटे की गुमशुदगी और दोस्तों पर शक जाहिर करते हुए परिजनों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कार्रवाई न होने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने चौकी पहुंचकर घेराव करते हुए अपने ऊपर पेट्रोल डालकर हंगामा किया था जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पड़ोसी युवक ईशा को ...