आजमगढ़, दिसम्बर 7 -- आजमगढ़, संवाददाता। पुलिस लाइन में रविवार को एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियो को सौंपा। पुलिस ने एक माह में 30 लाख रुपये के 138 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जनपद में 21 माह से खोए हुए मोबाइल फोन बरामद करने के लिए पुलिस अभियान चला रही है। अब तक पुलिस ने 2583 मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है, जिसकी कीमत 6.41 करोड़ रुपये है। गुमशुदा मोबाइल फोन धारकों ने सीईआईआर पोर्टल पर ऑनलाइन अपनी शिकायत दर्ज करायी थी। जिन्हें बरामद करने के लिए सीसीटीएनएस प्रभारी को निर्देशित किया गया था। नवंबर माह में पुलिस ने जनपद में खोए हुए कुल 138 एंड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 30 लाख रुपये) को सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से बरामद किया हैं। पुलिस माह फरवरी 2024 से गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए अभियान चला रही है। अब तक क...