हरदोई, दिसम्बर 8 -- हरदोई। रविवार को चार वर्षीय बालिका जगदीशपुर की बाजार में अपने परिवार से बिछड़ गई। बालिका के गायब होने पर परेशान परिजन उसकी खोजबीन में जुट गए। बावन चौकी की पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने बालिका को ढूंढकर इसके परिजनों से मिलवाया। पुलिस की तत्परता के कारण कुछ देर में परिजनों को बच्चा वापस मिल गया। बताते हैं कि लोनार कोतवाली छेत्र के गांव दुर्घटिया निवासी मीना पत्नी उदयराज अपनी सास और अपनी चार वर्षीय पुत्री शिल्पी के साथ जगदीशपुर की बाजार आई थी। वहीं यह लोग कुछ सामान ले रही थी। तभी यह बच्ची खो गई। थोड़ी देर बाद जब परिजनों का ध्यान बच्ची पर गया तो हड़कंप मच गया। इन लोगों ने बच्ची को खोजा लेकिन बच्ची नही मिली। पुलिस को सूचना दी गई बावन पुलिस चौकी पर तैनात सबइंस्पेक्टर दिनेश मिश्रा, कांस्टेबल सतेंद्र यादव, कांस्टेबल ओमप्रकाश ब...