छपरा, फरवरी 7 -- दाउदपुर(मांझी)। दाउदपुर थाना पुलिस ने तख्त बरवां के लहमारी गांव में खेत से अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कुछ ग्रामीणों ने खेत में एक व्यक्ति के निर्वस्त्र शव को देखा तो गांव में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि उसकी पहचान नहीं की जा सकी। उसके बाद लोगों के द्वारा सूचना देने पर दाउदपुर पुलिस ने खेत में पड़े शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। थानाध्यक्ष नवलेश ने बताया कि बरामद शव की पहचान नहीं हो सकी है। हुलिया देखकर शव किसी विक्षिप्त अधेड़ का होने व ठंड लगने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...