छपरा, नवम्बर 12 -- दाउदपुर (मांझी)। मांझी थाना पुलिस ने बुधवार की शाम खानपुर गांव में छापेमारी कर करीब 200 लीटर अर्धनिर्मित शराब बरामद की और उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई का नेतृत्व एसआई संगीता कुमारी ने किया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में अवैध रूप से शराब निर्माण का कार्य चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस दल ने शाम करीब छह बजे छापेमारी की, जहां भारी मात्रा में अर्धनिर्मित देसी शराब बरामद हुई। थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि बरामद शराब को नष्ट कर दिया गया है और अवैध शराब निर्माण में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे अवैध धंधों पर सख्त निगरानी जारी रहेगी और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...