गोंडा, अप्रैल 27 -- रुपईडीह, संवाददाता । पुलिस ने शनिवार को एक व्यक्ति के खाते से ठगी कर निकाले गए 4465 रुपए को साइबर सेल की मदद से व्यक्ति के खाते में वापस कराया । जिससे लोगों ने पुलिस की सराहना करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है। थानाध्यक्ष कौड़िया अंकुर वर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के शबन पुत्र मोहम्मद निवासी भैरमपुर के मोबाइल पर फर्जी एक फाइनेंस कंपनी की ओर से एक फोन आया। फोन पर ऑफर आने की बात कहते हुए उसके खाता से 7930 रुपए काट लिया गया । जिसकी शिकायत पीड़ित ने की। जिस पर व्यक्ति ने हेल्पलाइन नंबर 1930 पर आनलाइन शिकायत दर्ज कराई। साइबर सेल से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पीड़ित के खाते में 4465 रुपए की धनराशि वापस कराई । रुपए वापस पाकर पीड़ित परिवार के चेहरे पर मुस्कान आई। लोगों ने पुलिस की सराहना करते हुए प्रसन्नता व्...