गुमला, अगस्त 20 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के खरका स्थित डेली मार्केट में अवैध दारू और हंडिया की बिक्री पर टोंटी थाना पुलिस ने उत्पाद विभाग की मदद से कार्रवाई की। इस दौरान मौके से बरामद सभी दारू और हंडिया को नष्ट कर दिया गया। साथ ही स्थानीय लोगों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में दोबारा ऐसी गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों को शराबबंदी और अवैध कारोबार के दुष्परिणामों को लेकर जागरूक भी किया। इस कार्रवाई में एसआई उदेश्वर पाल, प्रदीप करमाली समेत पुलिस बल मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...