कौशाम्बी, नवम्बर 16 -- जिलेभर की पुलिस ने शनिवार शाम अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान सक्रिय अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग करते हुए उनकी गतिविधियों के बारे में गहन जांच की गई। एसपी राजेश कुमार के आदेश पर सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों की निगरानी की। जनपद के 64 हिस्ट्रीशीटरों पर नजर रखने हेतु उनकी वर्तमान स्थिति, गतिविधि एवं उपस्थिति की जांच की गई। भ्रमण के दौरान मार्गों एवं प्रमुख स्थानों पर दिखे संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ की गई और आवश्यकतानुसार तलाशी भी ली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...