मुरादाबाद, फरवरी 28 -- रमजान के महीने में आने वाले होल पर्व को लेकर सुरजन नगर चौकी पुलिस गंभीर दिखाई दे रही है। होली पर्व शांतिपूर्वक मनाने को पुलिस चौकी के आरक्षी अंकित मित्तल ने पुलिस टीम के साथ शुक्रवार को सुरजन नगर, रामपुर घोगर एवं दुल्हापुर आदि कई गांवों के होली स्थलों का निरीक्षण किया। क्षेत्र के कई गांवों में पहुंचकर पुलिस ने यहां के जिम्मेदार एवं वरिष्ठ नागरिकों से मिलकर त्योहार संबंधी अनेक जानकारियां साझा कीं, इसके साथ ही होली के पर्व पर कोई भी नई परंपरा नहीं डालने की हिदायत देते हुए सभी से होली पर्व को भाईचारे के साथ मनाते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...