नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- अभिनेता से राजनेता बने विजय की पार्टी टीवीके की रैली में मंगलवार को भारी अफरातफरी मच गई। रैली के दौरान अचानक पथराव हुआ और हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। इस भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। घटना के बाद टीवीके नेताओं ने आरोप लगाया कि रैली को असफल करने के लिए सुनियोजित साजिश रची गई थी। पार्टी ने कहा कि अचानक हुए पथराव से भीड़ में भगदड़ मची, जिसके बाद पुलिस कार्रवाई से हालात और बिगड़े। टीवीके ने इस पूरे मामले को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया है। याचिका में पार्टी ने मांग की है कि घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और इसके पीछे की साजिशकर्ताओं को बेनकाब किया जाए। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हालात बेकाबू होने के कारण लाठीचार्ज करना पड़ा। उन्होंने यह भी दा...