हल्द्वानी, दिसम्बर 28 -- हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने पर्यटकों व आम जनमानस को शीतलहर और कोहरे में सुरक्षित यातायात के लिए सतर्क किया है। पुलिस ने खासतौर पर बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों से वाहन की गति पर नियंत्रण रखने की अपील की है। यातायात नियमों का पालन करने को भी कहा है। एसएसपी डॉ.मंजूनाथ टीसी ने बताया कि जिले के अधिकांश क्षेत्रों में शीतकाल में धुंध और कोहरा होने से सुबह और शाम आवागमन बाधित होता है। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की आशंका अधिक रहती है। ऐसे में नए साल और थर्टी फर्स्ट के लिए नैनीताल समेत पहाड़ों पर आ रहे पर्यटकों व आम लोगों से दृश्यता के हिसाब से वाहन चलाने और गति के नियमों का पालन कराने की अपील की है। ये अपील की: गाड़ी धीरे चलाएं, ओवरटेक न करें। लो बीम और फॉग लैंप ऑन रखें। आगे वाली गाड़ी से पर्याप्त गैप रखें। ब्रेक हमेशा ध...