रामगढ़, अप्रैल 29 -- केदला, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने केदला चौक गुरुटांड़ से मंगलवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। इस संबंध में वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि वेस्ट बोकारो मांडू थाना काण्ड संख्या 83/2025 दिनांक 31 मार्च 2025 धारा 103(1)/80(2) / 62(2) बीएनएस एवं 3/4 डीपी एक्ट 1961 में प्राथमिकी अभियुक्त दीपक नोनिया उर्फ दीपक कुमार उम्र 29 वर्ष पिता कामदेव नोनिया, सबिता देवी उम्र 32 वर्ष पति राजू कुमार और राजू नोनिया उर्फ राजू कुमार उम्र 32 वर्ष पिता कामदेव नोनिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरास्त में भेजा गया है। दहेज प्रताड़ना सहित अन्य मामले में तीनों आरोपी है। - क्या है मामला पुलिस को 31 मार्च को केदला गुरुटांड़ में एक महिला का शव उसके घर में संदिग्ध अवस्था में मिली थी। मृतका लक्...