आगरा, जुलाई 19 -- तीर्थ नगरी सोरों के लहरा मार्ग पर स्थित नुमाइश मैदान में कुत्ते के हमले से घायल मोर की जान कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र की सजगता से बच गई। पुलिस ने घायल मोर को उपचार के लिए वन विभाग की टीम को सौंप दिया है। वन विभाग की देखरेख में मोर का उपचार किया जा रहा है। गुरूवार की देर शाम पुलिस टीम कांवड़ यात्रा मार्ग पर गश्त कर रही थी। उसी समय नुमाइश मैदान में स्वान के हमले में घायल पक्षी मोर पर नजर पड़ी। पुलिस की मदद से घायल मोर को सुरक्षित स्थान पर रखकर वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मोर का रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...