अल्मोड़ा, मार्च 9 -- जिले में शांतिपूर्ण होली के आयोजन को लेकर थानों में पुलिस ने आम लोगों और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली। पुलिस का सहयोग करने की अपील की। साथ ही हुड़दंग काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर देघाट में एसओ दिनेश नाथ महन्त, सल्ट में एसओ प्रमोद पाठक, चौखुटिया में एसओ सतीश चंद्र कापड़ी ने लोगों के साथ बैठक की। बैठक में मौजूद व्यापार मंडल पदाधिकारी, व्यापारी, सीएलजी मेम्बर, टैक्सी चालक व स्थानीय लोग शामिल हुए। कहा कि होली में शराब पीकर वाहन न चलाएं। कानून व्यवस्था का पालन करें। अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आपराधिक गतिविधि होने से डायल 112 में तत्काल सूचना देने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...