मऊ, अगस्त 31 -- पूराघाट। कोपागंज नगर व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शुकवार की शाम क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने रूट मार्च निकाला। इस दौरान लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील किया। रुट मार्च थाना परिसर से शुरू होकर कसारा मोड़, भातकोल मोड़, चमन रोड, मुख्य चौक होते हुए भरत मिलाप तक निकाला गया। पुलिस अधिकारियों ने रास्ते में स्थानीय लोगों से संवाद किया और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और क्षेत्र में भाईचारा बनाए रखें। प्रशासन का स्पष्ट संदेश था कि कानून व्यवस्था के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। रुट मार्च से नगर में लोगों में सुरक्षा और विश्वास की भावना जागृत हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...