हाथरस, सितम्बर 19 -- हाथरस,कार्यालय संवाददाता। मेला श्रीदाऊजी महाराज के संगीत सम्मेलन में पुलिस ने वीआईपी लेन में बैठे लोगों को गिरेमान पकड़कर कुर्सी से उठाकर दूर फेंक दिया। कई रालोद के नेताओं को धक्का मारे। एक नेता का चश्मा तक टूट गया। कई बार पुलिस ने दर्शकों पर लाठी चला डाली। मेला श्रीदाऊजी महाराज में सबसे पहले मंच पर एंटी जाट का कार्यक्रम होना था। इसके लिए खुद जयंत चौधरी आये। जैसे ही रालोद समर्थकों को मालूम हुआ कि जयंत चौधरी आ रहे है। तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। जयंत कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे,लेकिन तमाम रालोद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बाहर हर गये। वह अंदर नहीं घुस गये। ऐसे में सादाबाद के वरिष्ठ रालोद नेता गिरेन्द्र चौधरी की पुलिस से धक्का मुक्की हो गई। इसमें उनका चश्मा गिर गया। रालोद के जिला पंचायत सदस्य ईशान चौधरी की पुलिस से भिड़त हो ...