इटावा औरैया, दिसम्बर 17 -- इटावा, संवाददाता। पुलिस ने शहर और ग्रामीण क्षेत्र के अलग-अलग थाना क्षेत्र में रात में पैदल गश्त की। इस दौरान आते जाते हुए जो भी व्यक्ति संदिग्ध दिखा उसको रोक कर पूछताछ की गई। इसके साथ ही सड़क से गुजर रहे संदिग्ध स्थिति वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों की तलाशी भी ली गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में शहर में सिविल लाइन , कोतवाली और फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र की पुलिस ने रात में गश्त किया। इस दौरान एक बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन युवकों को रोककर उनसे पूछताछ की गई और बाइक की तलाशी भी ली गई। इसी तरह अन्य स्थानों पर संदिग्ध स्थिति में पाए जाने पर चार पहिया और दो पहिया वाहनों की तलाशी ली गई। लोगों को सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए यातायात के नियमों का पालन करने की नसीहत भी दी गई।

हिंदी ...