बरेली, मई 31 -- शुक्रवार को थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने कस्बे के सभी मोबाइल बेचने वाले दुकानदारों की मीटिंग की। दुकानदारों से निर्धारित प्रारूप में एक रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए। जिसमें मोबाइल ठीक कराने वालों, मोबाइल बेचने वालों आदि का पूर्ण विवरण अंकित होगा। मोबाइल बेचने वाले से मोबाइल के बिल की कॉपी एवं आधार कार्ड प्राप्त करना अनिवार्य होगा। दुकानदारों को अपनी दुकानो में सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु निर्देशित किया। एसओ ने कहा कि बिना बिल के कोई मोबाइल फोन न खरीदें और न ही कोई पार्ट खरीदा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...