हरिद्वार, मई 4 -- नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा को लेकर हरिद्वार पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही। परीक्षा के शांतिपूर्ण और सुरक्षित संचालन के लिए पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधिकारियों ने हर परीक्षा केंद्र पर सख्त निगरानी रखी और सुनिश्चित किया कि कोई भी गड़बड़ी या अप्रिय घटना न हो। इसके साथ ही बम निरोधक दस्ता की सहायता से परीक्षा केंद्रों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिससे किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...