रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 8 -- नशा मुक्त देवभूमि मिशन को सार्थक बनाने के लिए पुलिस द्वारा तहसील ऊखीमठ के कई गांवों में अवैध भांग की खेती को नष्ट किया गया जबकि ग्रामीणों को नशे से दूर रहने के लिए भी जागरूक किया गया। बुधवार को जनपद पुलिस ने नशा मुक्त देवभूमि मिशन अभियान को लेकर अवैध मादक पदार्थों की के विक्रय व तस्करी पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने के लिए सघन चौकिंग अभियान चलाया गया। जबकि नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा जनपद में अवैध भांग की खेती को नष्ट करते हुए स्थानीय लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। पुलिस, जिला प्रशासन व वन विभाग के स्तर से पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विकास पुंडीर के नेतृत्व में ग्राम बक्सीर व रोसियाड़ा तोक के आसपास के क्षेत्र में अवैध भांग की खेती नष्ट किये जाने के लिए ...