जमुई, मई 6 -- जमुई । नगर संवाददाता जमुई पुलिस ने एक महिला के खोए हुए सामान को लौटाकर एक नई मिसाल पेश की है। जिससे वहां मौजूद लोगों ने पुलिस की काफी सराहना की। बताया जाता है कि सोनो प्रखंड के एक गांव की महिला रविवार को सिकंदरा में एक शादी समारोह में जा रही थी। वह ऑटो में सवार थी और उसके पास एक थैला था जिसमें वह सोने-चांदी के गहने और रुपए रखी हुई थी तभी महिला ऑटो से उतरने के बाद अपना थैला वहीं भूल गई। जब उसे याद आया तो वह बेचैन हो गई। उसने काफी खोजबीन की, लेकिन थैला नहीं मिला। फिर उसने शहर के महिसौड़ी चौक स्थित यातायात पुलिस को जानकारी दी। यातायात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थैले की तलाश शुरू की। ऑटो चालक की ईमानदारी और पुलिस की तत्परता से सोमवार को थैला मिल गया। इस दौरान यातायात सब स्पेक्टर हीरा यादव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली जिसक...