गंगापार, सितम्बर 17 -- इलाके में ड्रोन की अफवाहें फैलने के बाद पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। इंस्पेक्टर मऊआइमा पंकज अवस्थी हमराही पुलिसकर्मियों के साथ सोमवार को ग्राम तिलई बाजार, घीनपुर, सराय ख्वाजा, पूरे रूद्रशाह, छाता, धरौता और परमानन्दपुर सहित कई गांवों में पहुंचे। उन्होंने ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों के साथ बैठकर कहा कि अफवाहों के आधार पर किसी भी बेगुनाह को मारने-पीटने की घटना पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में ग्राम प्रधान राम सजीव पटेल, प्रधान प्रतिनिधि दिलीप कुमार पटेल, सुभाष सरोज, संदीप शर्मा, धर्मेंद्र यादव, हकीम उद्दीन, बब्लू तिवारी, निसार अहमद आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...