बरेली, मई 6 -- शाही, संवाददाता। बैंड की ठेली को धक्का लगाकर ले जा रहे किशोरों को रौंदने बाले ईको कार चालक धर्मपाल निवासी बहरोली मीरगंज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस कार चालक से दुर्घटना के कारणों के बारे में पूछताछ कर रही है। तीन मौतों के बाद गांव में सन्नाटा है। परिजनों को सांत्वना देने वालों का तांता लगा है। रविवार को अंतिम संस्कार में सांसद छत्रपाल सिंह एवं विधायक डा. डीसी वर्मा आदि पहुंचे। परिजनों से पूरे मामले की जानकारी कर मदद को भरोसा दिया। सोमवार को जिला पंचायत सदस्य रामवहादुर वर्मा, जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार, पूर्व जिला महामंत्री अजय राजपूत, पूर्व जिला अध्यक्ष पूरनलाल लोधी, महेन्द्र लोधी आदि सैकड़ों लोग सांत्वना देने पहुंचे। राजस्व टीम ने घटना की जांच की सोमवार को बकैनिया वीरपुर पहुंची राजस्व टीम ने घटनास्थल और गांव...