अलीगढ़, दिसम्बर 7 -- खैर (अलीगढ़), संवाददाता। खैर थाना क्षेत्र में मां द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही नाबालिग बेटी को डेढ़ लाख रुपये बेचने के आरोप के बाद शनिवार को मथुरा व अलीगढ़ पुलिस हरकत में आ गई। खैर के गांव खेड़ा सत्तू में पहुंचकर पुलिस ने किशोरी को मुक्त कराया। इसके बाद थाने में कई घंटे तक दोनों पक्षों में बातचीत व गहमा-गहमी होती रहीं। रात में मथुरा के नौहझील थाले में आरोपी मां व उसके प्रेमी के खिलाफ बाल विवाह कराने का मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद देररात खैर पुलिस ने किशोरी को मथुरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सुल्तानपुर जिले में कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी महंत के अनुसार करीब 12 साल पहले उनकी बेटी भट्ठे पर काम करने वाले मथुरा जिले के नौहझील क्षेत्र के छिन पारई निवासी धर्मेंद्र के साथ भाग गई थी। करीब एक माह पहले बेटी...