बिजनौर, सितम्बर 21 -- मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम प्रेमपुर निवासी अमर को पीट पीट कर मार डाला था। उक्त मामले में ग्रामीणो ने हंगामा किया और शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्यारोपियों के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाबूराम पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम प्रेमपुर मण्डावली बिजनौर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 19 सितंबर को सुबह उसका पुत्र अमर शौच के लिए खेत मे गया था। तभी दो लडके प्रांकुल पुत्र राकेश व विनोद पुत्र बाबू निवासी नंगला पिथौरा थाना मण्डावली उनके घर आए और अमर के बारे मे पूछने लगे। अमर ने फोन पर लगभग 5.30 बजे शाम को बताया कि प्रांकलु पुत्र राकेश व विनोद पुत्र बाबू तथा दो अन्य दो लडकों ने मारपीट की है। तथा उसे कुछ जहरीला पदार्थ दिया है। बदहवास हालत में उसे लाईफ ...