देहरादून, जुलाई 13 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। कांवड़ मेले के बीच रविवार को जिले में दून पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 953 बाहरी लोगों का अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सत्यापन हुआ। 50 मकानों में बिना सत्यापन के किरायेदार रहते मिले। इनका दस-दस हजार रुपये का पुलिस एक्ट में चालान किया गया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सत्यापन अभियान के दौरान 37 बाहरी लोगों का पुलिस एक्ट में चालान कर 9,250 रुपये जुर्माना वसूल गया। 23 लोगों और दो वाहनों को संदिग्ध मानते हुए थानों में लाया गया। इनसे पूछताछ की गई। एसएसपी ने बताया कि जिले में अभियान नियमित चलता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...