सुपौल, अगस्त 25 -- सरायगढ़ निज संवाददाता भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शाहपुर पृथ्वीपट्टी चौक के पास से शनिवार की रात गस्ती के दौरान एक कार पर लदा प्लास्टिक बोरा से 810 बोतल नेपाली दिलवाले देशी शराब बरामद किया गया। जबकि शराब तस्कर भागने में सफल रहा।उक्त जानकारी थानाध्यक्ष संजय दास ने दी। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शाहपुर पृथ्वीपट्टी गांव में शराब की खेप पहुंची है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शाहपुर चौक के पास पीसीसी सड़क से तलाशी के दौरान एक मारुति सुजुकी कार नंबर डीएल 9 सी आर- 5472 पर लदा 9 प्लास्टिक बोरा से 810 बोतल नेपाली दिलवाले देशी शराब बरामद किया गया। वहीं शराब तस्कर पुलिस को देखकर एवं अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। वहीं कार को जब्त कर लिया गया है।थानाध्यक्ष संजय दास ने बताय...