बागेश्वर, नवम्बर 23 -- बागेश्वर। कोतवाली पुलिस ने नगर क्षेत्र में रविवार को सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 40 बाहरी लोगों का सत्यापन किया और 25 के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई हुई। कोतवाल अनिल उपाध्याय के नेतृत्व में कोतवाली ने नगर के होटल, ढाबों, मीट मार्केट व मकान में किराएदारों, मजदूरों व नौकरों का सत्यापन चेंकिंग अभियान चलाया, जिसमें 40 लोगों का सत्यापन किया गया एवं 25 लोगों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई हुई। सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा लोगों को बिना पुलिस सत्यापन किरायेदार व मजूदर न रखने हेतु जागरुक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...