समस्तीपुर, जुलाई 5 -- विभूतिपुर। स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार वाहन चेकिंग के क्रम के बाद अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर साढ़े आठ किलो गांजा और दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया। वही एक बाइक भी जब्त की है। धंधेबाज बेगुसराय जिले के फफौत निवासी रामाशीष महतो का पुत्र पंकज कुमार और विभूतिपुर के भरपुरा पटपारा निवासी बैजू महतो का पुत्र नवीन कुमार बताया जाता है। थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के साथ हीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीएचसी विभूतिपुर गेट के समीप बाइक सवार पंकज कुमार से रोक कर पूछताछ की और तलाशी के क्रम में बाइक से 3 किलो गांजा बरामद की। पुलिस ने बाइक और गांजा समेत पंकज कुमार को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की। उसके निशानदेही पर पुलिस टीम ने पटपारा चौक से 10 कदम आगे दाहिने तरफ नवीन कुमार के फूसनुमा घर के प...