देवघर, फरवरी 18 -- मधुपुर। मधुपुर थाना क्षेत्र के महुआडाबर मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय दास की दिनदहाड़े बम मारकर निर्मम हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। नृशंस हत्याकांड में 208 कट्ठा जमीन की धमना कोठी केयरटेकर माली 62 वर्षीय बलदेव राय, पिता स्वर्गीय खेदु राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। बलदेव राय ने पुलिस के समक्ष हत्याकांड में अपनी संलिप्त स्वीकार किया है। उसकी निशानदेही पर ही पुलिस ने उसके घर से घटना में प्रयोग किया गया टीवीएस मोटरसाइकिल नंबर जेएच 21एफ 1781 बरामद किया है। चर्चित हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए घटना का उद्भेदन और छापेमारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने 9 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था। अनुसंधान टीम के सदस्यों द्वारा काफी लगन और परिश्रम से मामले का उद्भेद...