मुजफ्फर नगर, जुलाई 13 -- कांवड़ यात्रा के दौरान एक कांवड़िया रात्रि में लापता हो गया था जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सकुशल बरामद कर उसके साथियों को सुपुर्द कर दिया। भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि टपूकड़ा अलवर राजस्थान निवासी दिनेश कुमार कांवड़ लेकर आ रहा था। निरगाजनी गंग नहर पनचक्की के पास लगे कांवड़ शिविर से सुबह तीन बजे अचानक लापता हो गया। जब काफी समय तक उसका कोई पता नहीं चला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही भोपा पुलिस हरकत में आई और तलाश शुरू कर दी। करीब छह घंटे की लगातार खोजबीन के बाद पुलिस ने दिनेश को गंग नहर के निकट बाजरे के खेत से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने कांवड़िया साथी सोनू व गौरव के सुपुर्द किया। जिसके बाद वह अपनी यात्रा के लिए रवाना हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...