अमरोहा, दिसम्बर 15 -- गजरौला, संवाददाता। पुलिस ने बाइक चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी की बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए चालान कर दिया है। शहर के मोहल्ला संतनगर निवासी ऋषभ शर्मा की बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें बाइक चोरी की घटना का खुलासा हो गया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी संजय वर्मा पुत्र रामसिंह वर्मा, मोहल्ला मायापुरी व मोहित विश्वकर्मा पुत्र मूलचन्द पीएस चड्ढा वाली गली को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की बाइक बरामद की है। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए चालान किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...