हापुड़, जनवरी 30 -- कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में हुई दो चोरियों का खुलासा कर एक चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने आठ टोंटी और चार सौ रुपये नगदी बरामद की है। चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गुरूवार को न्यायालय में पेश किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि पुलिस टीम के साथ बुधवार की रात को क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। सूचना मिली कि सीताराम फैक्ट्री के पास एक संदिग्ध चोरी की योजना बना रहा है। सूचना के आधार पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसके बाद घेरा बंदी कर हिरासत में लेकर कोतवाली आ गए। पकड़ा गया आरोपी मोहल्ला रमपुरा निवासी वासिफ खान है। पुलिस पूछताछ में आरोपी वासिफ ने बताया कि 18 नवंबर को गांव बड़ौदा हिंदवान स्थित टाटा टेक्नोलोजीज और सात जनवरी को गांव शाहपुर फगौता स्थित पु...