हरदोई, मई 8 -- पाली। कस्बा में दो दिन पूर्व एक दुकान में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। गिरफ्तार हुए दो नामजद चोरों के पास से 17 हजार नगद और चोरी का माल बरामद हुआ है। दोनों ने पचदेवरा और शाहाबाद में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है। दोनों रिश्ते में जीजा-साले हैं। सोमवार देर रात 12 बजे के आसपास कस्बा के मोहल्ला बाजार निवासी बलवीर सिंह के घर पर चोर घुसे थे। बलवीर के जागने पर भागे चोर का मोबाइल फोन गिर गया था। इससे उनकी पहचान हो गई थी। चोरों ने सलमान की परचून और सिलाई की दुकान में घुसकर पान मसाला, सिगरेट और 2300 रुपये पर हाथ साफ कर दिया था। सलमान के पड़ोसी बलवीर ने काजी सरांय दक्षिणी निवासी इकराम उर्फ मुन्ना और उसके बहनोई अरसद अली निवासी रहीस नगर, ठाकुर गंज लखनऊ व दो अज्ञात पर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। एसओ सोमपाल ...