लखीसराय, नवम्बर 30 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले की पुलिस ने शनिवार को अवैध हथियार तस्करी के बड़े नेटवर्क पर करारी चोट की है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि अवैध हथियार निर्माण की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही हथियार निर्माण में उपयोग होने वाली कई मशीनें व अर्द्धनिर्मित हथियार बरामद किए गए हैं। एसपी ने कहा कि यह कार्रवाई पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है, जिससे क्षेत्र में सक्रिय हथियार तस्करी नेटवर्क को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम गुप्त सूचना मिली थी कि बोडना स्कूल के पास एक युवक हथियार की खरीद-फरोख्त में शामिल है। सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस टीम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। छापेमारी के दौरान मो रफीक (उम्र 28 वर्ष),...