चतरा, अगस्त 20 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। अवैध शराब तस्करी और विदेशी नकली शराब के फैक्ट्री के विरुद्ध हंटरगंज पुलिस के द्वारा बीते सोमवार की देर शाम एक बड़ी कार्रवाई की गई। हंटरगंज पुलिस इंस्पेक्टर पप्पू शर्मा और थाना प्रभारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में करीब 16 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। सभी पेटी से मिलाकर 552 बोतल नकली शराब जप्त किया गया है। चतरा एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर हंटरगंज बोड़ामोड़ गांव स्थित जंगल के पास छापामारी अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान जंगल मे छुपाकर चलाये जा रहे नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। जहां से 16 पेटी नकली अंग्रेजी नकली शराब बरामद किया गया। नकली तैयार शराब को कार्टून में पैक कर तस्करी के लिए छुपा कर रखा गया था। बरामद शराब के साथ नकली शराब बनाने के सामग्री भी बरामद किया गया। पु...