गोड्डा, नवम्बर 23 -- मेहरमा, एक संवाददाता। मेहरमा थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी में संलिप्त अंतरराज्यीय गिरोह का उद्भेदन करते हुए बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत पीरपैंती थाना क्षेत्र के टोपरा टोला के एक व्यक्ति दीपक कुमार, पिता बटेश्वर यादव को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर विभिन्न कांडों में चोरी गई अलग-अलग जगहों पर छिपा कर रखे सात मोटरसाइकिल को बरामद करने में सफलता हासिल की। इस बाबत मेहरमा थाना प्रांगण में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी देते हुए महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने मेहरमा पुलिस की सफलता पर उन्हें शाबाशी दी तथा पुलिस अधीक्षक से उन्हें पुरस्कृत करने की अनुशंसा की बात कही। उन्होंने इसे मेहरमा पुलिस की बेहतरीन उपलब्धि करार दिया। इस दौरान पुलिस निरीक्षक रूबी मिंज भी उपस्थित थीं। एसडीपीओ श्री आज़ाद ने बता...