बदायूं, जून 23 -- उझानी, संवाददाता। पुलिस ने हत्या की सुपारी देने के आरोप में पकड़े गए युवक और उसके दो साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। तमंचे के साथ पकड़े गए आरोपी को जेल भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शनिवार को नगर के मोहल्ला बहादुरगंज निवासी गंगा उर्फ सना किन्नर अपने चेले नैना, मिष्ठी और गुड्डू के साथ मानकपुर रोड पर बधाई मांगने जा रही थी। तभी उनकी कार का पीछा कर रहे विजय शर्मा नामक युवक पर संदेह होने पर किन्नरों ने उसे दबोच लिया था। तलाशी के दौरान युवक की जेब से 315 बोर का लोडेड तमंचा मिला, जिसे किन्नरों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सुपारी लेकर गंगा किन्नर की हत्या के इरादे से पीछा कर रहा था। पुलिस ने विजय शर्मा के साथ ही शक्को उर्फ जाहिदा किन्नर और संजीव यादव के खिलाफ हत्या की साजिश रचन...