पिथौरागढ़, नवम्बर 10 -- पिथौरागढ़। जौलजीबी पुलिस ने किमखोला गांव में जागरूक शिविर का आयोजन किया। थानाध्यक्ष नीरज चौधरी के नेतृत्व में बीते रोज पुलिस ने गांव पहुंचकर राजी जनजाति समुदाय के लोगों को उत्तराखंड पुलिस के विभिन्न पोर्टल्स, साइबर अपराध से बचने के उपाय, नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान व सड़क सुरक्षा से संबंधित विषयों के बारे में जानकारी दी। साथ ही पुलिस ने आपदा की स्थिति में भूदेव ऐप को उपयोग करने की विधि के बारे में बताया। इस मौके पर टीम में अपर उप निरीक्षक अशोक चौधरी, हेड कांस्टेबल अनिल चौधरी, हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर जोशी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...