मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 31 -- कोतवाली क्षेत्र में जीटी रोड स्थित सड़क किनारे दुकान के सामने रखे एक ठेले से सब्जी चोरी करने वाला ऐसे चोर को पुलिस ने पकड़ लिया, जो सब्जी चोरी कर कार में रख रहा था। जिसकी क्षेत्र में दिनभर चर्चा बनी रही। घटना को अंजाम देने के दौरान चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। चोरी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने चोर को पकड़ लिया गया। तीन दिन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसमें चोर एक कार में सब्जी रख रहा था। दुकानदार ने सुबह आकर देखा तो ठेले से सब्जी गायब थी। सब्जी बेचने वाले होली चौक निवासी प्रदीप सुरेन्द्र ने सब्जी चोरी होने की तहरीर कोतवाली में दी। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में केस तो दर्ज कर लिया लेकिन पुलिस ने कार नम्बर के आधार पर चोर की तलाश की तो वह भैंसी का निकला। चोर की कुंडली ख...