मेरठ, दिसम्बर 25 -- जानीखुर्द। जानी थाना पुलिस ने गंगनहर भूपगढ़ी संपर्क मार्ग से कार सवार दो युवकों से अवैध पिस्टल, तमंचा व दो कारतूस बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार को सीज किया है। बुधवार दोपहर जानी पुलिस ने गंगनहर पटरी पर चेकिंग अभियान चला रखा था। पुलिस की चेकिंग देखकर कार सवारों ने अचानक गाड़ी दौड़ा दी। पुलिस ने पीछा कर कार को गंगनहर भूपगढ़ी से पकड़ ली। कार की तलाशी लेने पर पुलिस ने पिस्टल, तमंचा व दो कारतूस बरामद किए। पुलिस ने मौके से गुलफाम पुत्र सोमीन निवासी बहरामपुर और अनमोल पुत्र दिनेश निवासी पांचली को दबोच लिया। पुलिस ने कार को सीज करते हुए दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...