संभल, जून 8 -- भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के भाई कपिल सिंघल की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। अब पुलिस ने उस टैंकर को जब्त कर सीज कर दिया है जो शहर के मोहल्ला कोट पूर्वी निवासी कारोबारी से जबरन दूसरे के नाम रजिस्टर्ड करा दिया था। पीड़ित कारोबारी ने कपिल सिंघल समेत 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था कि उनके कई वाहनों को छीनकर बेच दिया है और कई वाहनों को जबरन अपने व परिचितों के नाम पर ट्रांसफर करा लिया है। शहर के मोहल्ला कोट पूर्वी निवासी कारोबारी विपुल गुप्ता और भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कपिल सिंघल के बीच संपत्ति आदि को लेकर विवाद चल रहा है। पीड़ित विपुल गुप्ता ने कपिल सिंघल, उनके बेटे सार्थक सिंघल समेत 13 लोगों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने और जबरन ट्रक व अन्य वाहन ट्रांसफर करा लेने के साथ ही स्कॉर्पियो समेत कई ...