नोएडा, जुलाई 14 -- दादरी। सोमवार को कोट, लुहारली, बिसाहड़ा से कावड़ियों के जत्थे डाक कावड़ और पैदल कावड़ यात्रा के लिए रवाना हो गए। कोट गांव के करीब एक दर्जन युवाओं का एक जत्था गंगा जल लेने के लिए रवाना हो गया। कोट गांव के गेट पर कोतवाली दादरी अरविंद कुमार ने टीम के साथ उन्हें फूल माला पहनाकर विदा किया। सड़क का एक हिस्सा रहेगा कावडियों के लिए खाली दादरी पुलिस ने कावड यात्रा सकुशल संपन्न कराने के तैयारी की हुई है। जिसके तहत जीटीरोड का एक हिस्सा कावडियों के खाली रहेंगा। नगर कोतवाली तिराहे से लेकर बादलपुर थाना क्षेत्र के आनंद अस्पताल तक एक तरफ की लालकुआं से बुलंदशहर जानी वाली सड़क खाली रहेंगी। कावडियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने चार अस्थाई चैकी बनाने की योजना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...