रुडकी, जुलाई 17 -- बुधवार रात करीब आठ बजे मंगलौर पुलिस को सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ढाबे के पास एक दंपति की कांवड़ गुम हो गई है। सूचना पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि सोनीराम निवासी जिंद, हरियाणा अपनी पत्नी विमला के साथ हरिद्वार से कांवड़ लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। रास्ते में एक ढाबे के पास उनकी कांवड़ कहीं गुम हो गई। पुलिस ने कोतवाली मंगलौर के परिसर में स्थित शिव मंदिर से एक नई कांवड़ उपलब्ध कराई। दूसरी घटना में निखिल पांडे निवासी गोरखपुर, उत्तर प्रदेश की कांवड़ कोतवाली के पास गुम हो गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें नई कावड़ प्रदान की। इस सहायता के बाद निखिल और उनके साथी प्रसन्नता के साथ अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...