आजमगढ़, सितम्बर 12 -- आजमगढ़, संवाददाता। वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुरुवार को आगमन पर कांग्रेसियों द्वारा विरोध किये जाने की घोषणा को लेकर पुलिस पूरे दिन चौकन्ना रही। बुधवार की रात में ही पुलिस ने जगह-जगह कांग्रेसी नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया। वे घरों के अंदर ही पुलिस की निगरानी में नजरबंद रहे। प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी के आह्वान पर प्रदेश और देश में सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। गुरुवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री के आगमन पर कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। कांग्रेसियों को रोकने के लिए पुलिस पहले से ही उन पर नजर रखी थी। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष कौशल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना राय सठियांव स्थित अपने घर से वाराणसी जनपद के आवास पर बुधवार की रात को ही पहुंच गए थे। बरदह थानाध्यक्ष रा...