गाजीपुर, दिसम्बर 1 -- जमानियां। कोतवाली पुलिस ने रविवार देर रात नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में पैदल गश्त कर लोगों में सुरक्षा का भरोसा जगाया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर, चौकी इंचार्ज अश्वनी प्रताप सिंह और पुलिस टीम ने एनएच-24, रेलवे स्टेशन, बाजार, प्रमुख चौराहों पर पैदल भ्रमण कर आमजन से बातचीत की और उन्हें निर्भय होकर यात्रा करने का आश्वासन दिया। पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी ली और यातायात नियमों का पालन न करने वालों को चेतावनी दी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत रखने के लिए ऐसे पैदल गश्त अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। गश्त टीम में सुधीर शुक्ला, अभय कुमार तिवारी, आलोक तिवारी, दुर्गेश कुमार तिवारी...