संतकबीरनगर, अगस्त 17 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल पुलिस में करमैनी पुल के नीचे राप्ती नदी से एक युवक की उतराती लाश बरामद किया है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम हाउस भेजा है। प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर करमैनी पुल के नीचे बहती धारा से एक युवक का शव उतराता हुआ बरामद किया गया। युवक की पहचान नहीं हो पाई। लाश पूरी तरह से फूली हुई थी, जिससे इसके चार-पांच दिन पुराना होना लग रहा है। युवक की उम्र लगभग 40 वर्ष होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...