शामली, फरवरी 25 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के कनिका कांप्लेक्स स्थित होटल व स्पा सैंटर पर देर रात्रि युवतियों द्वारा किए गए झगडे के बाद सोमवार को कोतवाली पुलिस ने छापेमारी की है। इस दौरान स्पा सेंटर बंद मिले। पुलिस कांप्लेक्स में चल रहे होटल पर भी छापेमारी की है। करते हुए कई युगलों को मौके पर पकडा है। जबकि स्पा सैंटर संचालक पुलिस के आने की भनक लगने से ताला बंद कर फरार हो गए। शहर के कनिका कांप्लेक्स में स्पा सेंटर चल रहे हैं। रविवार रात वहां कार्य करने वाली दो युवतियों के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर मारपीट हो गई थी। रात में ही कोतवाली पुलिस और डायल-112 पहुंच गई थी। पुलिस दोनों पक्षों की युवतियों को थाने ले गई थी। हालांकि थाने में दोनों पक्षों में समझौता हो गया, इसलिए पुलिस ने रात में ही सभी को छोड़ दिया था। सोमवार दोपहर कोतवाली थाना व महिला थ...