बिजनौर, मार्च 10 -- बढ़ापुर। होली त्योहार के मद्देनजर पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से शराब बनाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने छह शराब बनाने की भट्टी और शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट किया है। रविवार की शाम थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार और आबकारी निरीक्षक डीके सोम ने संयुक्त रूप से टीम के साथ क्षेत्र के गांव भोगपुर, मदपुरी व वीरभान वाला के वन क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के निर्माण को लेकर ड्रोन कैमरे की मदद से तलाशी अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने शराब बनाने की छह भट्टी उनके उपकरण व करीब 2500 लीटर लहन मौके पर ही नष्ट किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि आगामी त्योहार होली को देखते हुए शराब विरोधी अभियान चलाया गया और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...